
Gariaband मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गड़ी के आश्रित ग्राम जरहीडीह सड़क पारा में क्षेत्र के जनपद सभापति घनश्याम मरकाम द्वारा हैंड पंप बोरिंग खनन कराया गया।

सड़क पारा के रहवासियों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। पारावासियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बोरिंग खनन कराया गया। इसमें ग्राम पंचायत अड़गड़ी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम की अहम भूमिका रही।