
(गरियाबंद) मैनपुर। मिनी जगन्नाथपुरी के नाम से प्रसिद्ध मैनपुर ब्लॉक के जाड़ापदर ग्राम में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकली। मंगलवार दोपहर रथ यात्रा शुरू हुई। भगवान जगन्नाथ के साथ बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा को रथ पर नगर भ्रमण कराया गया। रथयात्रा धीरे-धीरे आगे बढ़ती हुई ग्राम पटेल निवास जाड़ापदर में पहुंची। इस बीच रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बलराम और बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
बड़ी-बड़ी रस्सियों से रथ को खींचते आगे बढ़ते रहे
दोपहर 3 बजे रथ यात्रा शुरू हुई और शिव मंदिर जाड़ापदर पहुंची जहां से पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालु बड़ी-बड़ी रस्सियों से रथ को खींचते हुए आगे बढ़ा रहे थे। इधर भांठीगढ़ में भी रथ यात्रा बाजे गाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई। मैनपुर में इस बार नहीं निकाला गया मंदिर में ही पूजा अर्चना की गई। क्षेत्रीय आचार्य निर्भय प्रसाद पांडे, ग्राम प्रमुख अमृत नागेश, सरपंच हरचंद ध्रुव, कोसिंग नेताम, हेमंत पांडे, बिशेष नागेश, मधु नागेश, रामचंद नागेश, शंकर ध्रुव, संतोष यादव, ग्राम कोटवार शिवचरण सोनवानी, नवल ध्रुव, नेयाल नेताम, चन्द्रसेन नागेश, सुखदेव यादव, रामेश्वर नागेश, मोहन ध्रुव, हीरालाल ध्रुव, सुखचंद विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्कर्मा, मनोज नेताम, सोनू ओटी, नितेश बंजारा, कैलाश ध्रुव, पुसहु ध्रुव, राज बघेल, विकाश बघेल, रविन्द्र नागेश, लीलेश सोनी, ईश्वर ध्रुव, संतोष यादव, कृष्ण नागेश, योगेश कमलेश, लछिन्दर दिवान, नरसिंह नायक, हरगोविंद ध्रुव आदि उपस्थित थे।