
Gariaband मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय से 35 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत गौर गांव की स्कूलों में वन मंडल अधिकारी सीता नदी उदंती अभ्यारण वरुण जैन वन परिक्षेत्र अधिकारी बीएल सोरी की दिशा निर्देशन पर सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी राजेश पटेल एवं चौकीदार हेमंत नेताम ने बच्चों को जागृत कर रहे हैं। कैसे जंगल को आग से बचाना है। इस संबंध में आग से बचाने वन विभाग की बुक बच्चों को सप्रेम भेंट कर रहे हैं ताकि घर में जाकर परिवारों को बता सके। जंगलों को बचा सके क्योंकि जंगलों में वनोपज संपदा है।
यदि आग के हवाले किया जाता है तो आने वाले समय में वनोपज संपदा नहीं मिलेगी। इसी संबंध में बुक में दशार्या गयाहै कि वनों में आग लगे तो कैसे बचाना है। आसपास के लोगों से कैसे निवेदन करके उसको एकत्रित होकर हरसंभव बचाने की कोशिश कैसे करना है। अत्यधिक आग लग गई है तो वन विभागको सूचना दे।