
Gariaband मैनपुर । जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिड़ार में अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाकर लोगों को घर-घर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जल्द ही यह योजना साकार रूप लेगी और लोगों को अब घर बैठे ही पानी उपलब्ध हो जाएगा। जिससे लोगों को हर साल होने वाली जलसंकट की समस्या से निजात मिलेगी।

फिलहाल नगर में नल जल योजना का कार्य ठेकेदार द्वारा जोरों से किया जा रहा है। हालांकि, पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन काम पूरा होने के बाद ठेकेदार द्वारा इन्हें ठीक किया जाएगा।
वर्तमान में पाइप जोड़ने का कार्य एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के अनेक पारा मजरा टोला है। इसके अलावा कुछ ग्राम पंचायत के समीप टोले बसे हुए हैं। इस योजना में इन टोलों को भी जोड़ा गया, जिससे पूरे ग्राम पंचायत जिड़ार में पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी। यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही योजना के जरिए लोगों को पानी उपलब्ध होने लगेगा।