
Gariaband news. मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कोदोभाट में आज सुबह रामदयाल नेताम घर के पास भालू खड़ा हुआ मिला, जिसे देख लोग इकट्ठा होकर गांव से भगाने का प्रयास किया।

कोदोभाट में ऐसा पहली बार ही नहीं पिछले कुछ महीनों से लगातार गांव के अंदर पहुंचने का सिलसिला जारी है ग्रामीणों का कहना है कि आज करीब 2 माह पूर्व भी इसी भालू ने रात के समय घर के अंदर भी घुस गया था।

जंगली भालू का इस तरह गांव में लगातार आने का कारण किसी को पता नहीं फिलहाल इस भालू द्वारा आज तक किसी को नुक़सान नहीं पहुंचाया है , भालू की संख्या एक ही है जो लगातार गांव में आ रहा है।
गरियाबंद जिले की तमाम खबरों के लिए gariabandnews.com रोजाना विजिट करें।
Video footage