Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

गरियाबंद: शिकारियों ने खेत में दबा रखा था साल खपरी और सुअर दांत

(गरियाबंद) मैनपुर । उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद वरूण जैन के मार्गदर्शन में 10, 11 एवं 12 जून को की गई कार्रवाई की कड़ी में 8 आरोपियों में से पूछताछ से हुए खुलासे के बाद एक खेत में दबाकर रखी गई साल खपरी और सूअर दांत बरामद किए गए। दावा किया गया है कि छबीलाल कुम्हार ग्राम बंमनीझोला द्वारा बताया गया कि मारे गए पेंगोलिन साल खपरी से निकाले गए सभी स्केल को पॉलिथीन में पैक कर झिल्ली बोरी में बांधकर दयासागर के खेत में नया मेड़ में दयासागर द्वारा छुपा कर रखा हुआ था। जिसे 12 जून को सुबह एंटीपोचिंग उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व अगरिया वन की टीम छबीलाल, टेकराम और दयासागर को लेकर कोयबा जाकर मौके में छुपाए गए पेंगोलिन स्केल छिलका 343 नग 2 किलो 50 ग्राम एवं एक नग जंगली सूअर दांत को जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को लेकर जिंदा पेंगोलिन वन्य प्राणी को शिकार कर लाए गए मौके स्थल चौक सील पहाड़ी के पास कक्ष क्रमांक 35 कोयबा बीट का पहचान कराया गया।

खेत में खुदाई कराकर वन विभाग ने किया बरामद

दयासागर पिता नन्हे सिंह ग्राम कोयबा को पूछताछ के लिए वन परिसर मैनपुर लाया गया। फरार आरोपी सीताराम एवं शिशुपाल की तलाश अभी भी वन विभाग द्वारा की जा रही है। उक्त वन अपराध कृत्य पाए जाने पर अनूप जांगड़े गेम गार्ड परिसर कोयबा द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9.27. 29.31. 39. 39 ( द ) 44.50.50 (स) 51 एवं 52 के तहत अपराध क्रमांक 8431/15 दिनांक 12/06/2023 आरोपी क्रमांक 1 टेकधर पिता रती राम यादव, कमल राम पिता उधो राम यादव, देव सिंह पिता ठैल सिंह नागेश, दुकालू पिता कुरषों राम सोरी, शोभनाथ पिता मंगलराम, गंतु राम पिता महंगू राम मरकाम ग्राम पीपल खूंटा, छबीलाल पिता दतिलचंद चक्रधारी ग्राम बंमनीझोला, टेकराम पिता तेठु राम नेताम, दयासागर पिता नन्हे सिंह ध्रुव, सीताराम पिता नन्हे सिंह ध्रुव ग्राम कोयबा, शिशुपाल पिता बैदुराम राम गोंड़ के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें