Gariaband | गरियाबंद न्यूज़
गरियाबंद बड़ी खबर: 14 दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, शराबीयों को बड़ा झटका

Gariaband. गरियाबंद जिले की प्रसिद्ध कुंभ मेले का आयोजन त्रिवेणी संगम राजिम में 5 फरवरी से मांगी पुन्नी अवसर पर कुंभ मेला लगने जा रही है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने कुंभ मेले की तैयारी की निगरानी लगातार कर रहे हैं। राजिम मांगी पुन्नी मेला 5 फरवरी से आरंभ होकर 18 फरवरी 2023 को समाप्त होगी।

मांगी पुन्नी मेला में कोई अप्रिय घटना न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर प्रभात मलिक ने मांगी पुन्नी मेला की समाप्ति तक राजिम स्थित फुटकर देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को 14 दिन तक बंद रखने का आदेश दिया है। तथा आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।