
(गरियाबंद) मैनपुर। राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर पटवारी अपने वेतन विसंगति दूर करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बीस दिनों से क्रमिक हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अब तक सरकार द्वारा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है जिसके चलते अभी तक पटवारियों का क्रमिक हड़ताल जारी है। पटवारियों के हड़ताल की वजह से राजस्व कार्य व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गया है और मैनपुर क्षेत्र के किसान व अन्य लोग काफी परेशान है।
आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार खाद बीज लेने और कर्ज लेने के लिए सी- फार्म जैसे अन्य दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। हड़ताल की वजह से यह सब काम नहीं हो पा रहा है।
आपको बता दे कि आज से कुछ दिनों में किसानी कार्य प्रारंभ हो जाएगा। साथ ही स्कूली पाठन भी प्रारंभ हो जाएगी। आय, जाति संबंधी अनेक कार्य पटवारियों के माध्यम से होता है। ऐसे में उनके मांगों को सरकार द्वारा तत्कालिक संज्ञान नहीं लिया या उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तब तक आम जनता परेशान रहेगी।