
गरियाबंद मैनपुर। वन परीक्षेत्र मैनपुर से एक बड़ी खबर, जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है। वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सिहार में आज सुबह 06 बजे दो महिलाएं गांव के नजदीक ही महुआ टोरी फल वनोपज का संग्रहण लिए गए हुए थे जहां अचानक एक हाथी ने हमला कर दिया।
जंगली हाथी के हमले से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम कौशल्या नेताम उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है। सुचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर इस घटना की पुष्टि वन परीक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम ने किया है।