
मैनपुर। ग्राम पंचायत धवलपुर में विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी मण्डल गरियाबंद ने छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के राज्यांश राशि रोक दिए जाने के विरोध में जनजागरण कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मुख्य वक्ता पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि ग्राम पंचायत धवलपुर में जनजागरण व हस्ताक्षर अभियान है।
गरियाबंद विकास खण्ड में 4 भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार गरीबों का पक्का मकान बनाना नहीं चाहती। गरियाबंद जिले में 37 हजार प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण हजार आवास अपूर्ण है। कांग्रेस सरकार चार साल में छत्तीसगढ़ के विकास को कोसों दूर धकेल दिया और कजर्दार बना दिया। हितग्राहियों से हस्ताक्षर लेकर आवेदनों को भाजपा नेतृत्व छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल को सौंपेगे और मांग करेंगे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने बंद कर दिया है। भाजपा मंडल महामन्त्री धनंजय नेताम ने भी सम्बोधित किया। संचालन भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशोर यादव और आभार प्रदर्शन भाजपा वरिष्ठ नेता तीजू राम सिन्हा ने किया।
इस अवसर में हेमलाल यादव, महेश मिश्रा, परमेश्वर राजपूत, श्याम साहू, रतनू निषाद, रवीन्द्र सोनी, भरत सोनी, बिसराम यादव, लखनगिरी गोस्वामी, ऊमेंद यादव, भूपेन्द्र निषाद, बिहारी नेताम, नकछेड़ा नेताम, तारा सोनवानी, राज किरण बेहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।