
(गरियाबंद) मैनपुर । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोला जगत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस नीत भूपेश बघेल की सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है जिससे किसान लाभान्वित है। आने वाला विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण रूप से लाभ मिलेगी क्योंकि जनहित में किसानों की हित में कांग्रेस की सरकार कार्य कर रही है।
किसानों की एक-एक दाना धान खरीद रही है। वह भी भारत देश की सबसे नंबर वन समर्थन मूल्य की दर पर । अभी-अभी खरीफ की फसल भी प्रति क्विंटल 22 सौ रुपए की दर से खरीदी जा रही है। यह किसानों के लिए बड़ी सौभाग्य है किसान भूपेश बघेल सरकार से काफी खुशनुमा है।