
Gariaband मैनपुर। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जननायक जनक ध्रुव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में बैठी है। इससे पहले मनमोहन की कांग्रेस सरकार थी लेकिन मनमोहन को मौनमोहन कहते थे और मनमोहन सरकार को कोसने का काम किया जाता था।

सरकार को गिराने की हर कोशिश करते ऐसा ही भारतीय जनता पार्टी की रवैया श्री ध्रुव ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल किसी को बदनाम करके वाह-वाह लूटने की काम कर रही है। हिंदू-मुसलमान करके लोगों को गुमराह करने की सोच रखती है। इसी तरह मां गंगा की सेवा की बात की जाती थी,गंगा की सफाई तक नहीं की गई और मन की गंगा कहते हैं । गंगा साफ नहीं हो पाई और ना ही उनकी मन की सफाई हुई है यह लोग गंगा की सफाई नहीं कर पाए तो मन की सफाई क्या कर पाएंगे।