
Gariaband मैनपुर। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अमलीपदर ग्राम खड़ी पथरा के आश्रित ग्राम साले पारा में अष्ट पहरी नाम यज्ञ कार्यक्रम किया गया। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे । इस यज्ञ का बड़ा महत्व है। इस क्षेत्र में लोग बड़े धूमधाम के साथ अष्ट पहरी नाम यज्ञ में पहुंचते हैं। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने सार्वजनिक अष्ट पहरी नाम यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना की और क्षेत्र के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए । भूपेश बघेल की सरकार गरीबों, मजदूरों ,किसानों एवं धर्म प्रेमियों के लिए कार्य कर रही है, यह किसी से छुपा नहीं है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से खिरनाथ यादव, सरपंच पुष्प ध्रुवा, मोहन ध्रुवा, पुनीत प्रेमचंद यादव, विग्नेश्वर यादव, मोतीराम यादव, तिहारू पटेल, हेम सिंह नागेश, गाड़ा राम यादव, केसरी नेताम, धेनु यादव, शालेकम यादव, जोगेंद्र यादव, रिखी राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।