
गरियाबंद न्यूज़। जिला मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर ग्राम कसाबाय में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां जनपद पंचायत सदस्य गरियाबंद छबीराम नेताम के अध्यक्षता में ग्राम सयानो एवं सरपंच दसरी बाई नेताम के समक्ष शनिवार को फीता काट कर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया।

क्रिकेट मैच कसाबाय में प्रथम दिन शनिवार को कुल चार टिम की मैच हुई जिसमें से पतोरा वर्सेज सातधार और दबनई वर्सेज कोचबाय की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लिए।
इस मौके पर ग्राम पंचायत कसाबाय सरपंच- दसरी बाई नेताम, मानसिंह नागेश, जनपद सदस्य गरियाबंद छबीराम नेताम , ग्राम पुजारी शिवराज सिंह नागेश , जैदरथ नेताम, मानिकराम नागेश पंच, ईश्वर सिंह नागेश, ग्रामीणों सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

गरियाबंद जिले की तमाम खबरें देखने के लिए gariabandnews.com रोजाना विजिट करें।