
Gariaband मैनपुर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हेमिन निर्मलकर ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया है कि जल्द ही उनकी मांग को पूरा किया जाए। लंबे समय से कार्य करते आ रहे हैं। केवल 5-6 हजार रुपए ही दी जाती है उसमें क्या घर की व्यवस्था होगी। कलेक्टर दर पर भी मेहनताना नहीं दी जा रही है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग, जनगणना आदि कार्यों में लगा दी जाती है लेकिन कार्यकर्ता मेहनत से कार्य करते हैं उसके बाद भी उनकी मेहनत दिखाई नहीं दे रही है। श्रीमती निर्मलकर ने आगे कहा कि यदि इस तरह की व्यवस्था बनी रहेगी तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जीवन दयनीय स्थिति में होगी। उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरा नहीं की जाती है तो डटे रहेंगे।