
gariaband मैनपुर । ब्लॉक मुख्यालय की स्थानीय विश्राम गृह मैनपुर में आप जिला अध्यक्ष सियाराम ठाकुर ने पार्टी के संगठन को मूर्त रूप देने सर्वप्रथम मैनपुर विकासखंड में बैठक रखी। उन्होंने पार्टी सदस्यता की जानकारी ली और डोर टू डोर मोहल्ला, गांव गांव में जाकर आम आदमी पार्टी की सदस्य बनाने की बात कही।

सियाराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सरकार एवं पंजाब सरकार की योजनाओं को छत्तीसगढ़ में भी लागू करनी है। उनके हर एक योजनाओं को गांव गांव, शहर शहर, मोहल्ला मोहल्ला में बताया जाना है ताकि आम आदमी पार्टी की सदस्य बन सके। छत्तीसगढ़ में आपकी झंडा मजबूत करनी है अभी से ही प्रत्येक कार्यकर्ता लग जाए ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका लाभ पूर्ण प रूप से आम आदमी पार्टी को मिल सके। वहीं आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता हनीफ मेमन ने कहा कि प्रत्येक गांव में आम आदमी पार्टी के सदस्य बनाना है और केजरीवाल जी की प्रत्येक शासकीय नीति को भी लोगों तक पहुंचाएं ताकि इस क्षेत्र की आम जनता समझ सके।
इस अवसर पर जिला सचिव विस अध्यक्ष संतोष सोनवानी, ब्लॉक अध्यक्ष बलीराम ठाकुर, देवभोग ब्लॉक अध्यक्ष बलिया सिंह, गोरेलाल, नागेश, इमरान रजा, संतोष निर्मलकर, बुधलाल बघेल, दयाराम नेगी, गौतम नागेश, प्रेम लाल यादव, मानसिंह, नारायण सोनवानी, दाऊद खान, मोनू पटेल, समीर खान, प्रदीप नायक, भोज लाल मांझी, यदु राम यादव, पंकज सिन्हा, नकुल मांझी व प्रथम नागेश आदि उपस्थित थे।