
गरियाबंद मैनपुर। गुजरात कमलेश की अध्यक्षता में अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज भाठीगढ़ राज का सर्कल जिड़ार ग्राम कोनारी में दिनांक 29/2/2023 दिन रविवार को वार्षिक महासभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सभापति हेमसिंह नेगी के निर्देशन में सभा आरंभ हुआ। तथा अमात गोंड संविधान सामाजिक नियमावली पुस्तिका का तेरह सर्किलों के समाज प्रमुखों एवं पदाधिकारियों को वितरण किया गया।

भाटीगढ़ राज महिला प्रकोष्ठ श्री मति लोकेश्वरी नेताम ने सभा को संबोधित करते हुए कही की गोंड समाज को एक होने की बात कही समाज संगठित होकर काम करें एकता ही समाज की ताकत है। तो वहीं जिड़ार सर्कल समाज अध्यक्ष खोलूराम कोमर्रा ने सामाजिक वेश-भूषा पर जोर देते हुए गोंड समाज की नीति अनुसार प्रत्येक सामाजिक व्यक्ति को धोती धारण करने हेतु युवाओं से आग्रह किया।

सभापति हेमसिंह नेगी ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज की नींव है अतः समाज में प्रत्येक सदस्य अपने बच्चों को शैक्षणिक शिक्षा के साथ साथ सामाजिक शिक्षा ग्रहण करने की बातें कही। तो वहीं अमात गोंड समाज भाटीगढ़ राज अध्यक्ष गुजरात सिंह कमलेश ने सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक बुराईयों को त्याग कर सामाजिक संविधान के अनुरूप चलने हेतु समाज को आग्रह किया।
अमात गोंड समाज राज्यस्तरीय सम्मेलन सभा में भाटीगढ़ राज का वर्ष भर का आय-व्यय प्रस्तुत कर समीक्षा किया गया जिससे समाज अवगत हुए। राजअध्यक्ष गुजरात सिंह कमलेश ने जिड़ार सर्कल एवं उपस्थित समाज को सम्मेलन सभा आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभापति हेमसिंह नेगी ने राजस्तरीय सामाजिक सम्मेलन सभा की समापन की घोषणा किया।
सामाजिक सम्मेलन में प्रमुख रूप से सामाजिक पदाधिकारी राजअध्यक्ष गुजरात सिंह कमलेश, संरक्षक अमृत लाल नागेश, सलाहकार कन्हैया ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ लोकेश्वरी नेताम, सचिव श्री सुखराम नागेश, सहसचिव महेंद्र परस, पूर्व केन्द्रीय समिति अध्यक्ष जन्मेजय नेताम, खेदुराम नेगी, पूर्व महासचिव श्री प्रेमसाय जगत, सलाहकार हेमसिंह नेगी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोहन नागेश, वरिष्ठ सियाराम ठाकुर, जिड़ार सर्कल अध्यक्ष खोलुराम कोमर्रा सहित सभी तेरह सर्किलों के समाज अध्यक्ष , उपाध्यक्ष फरसुराम ओटी जिड़ार, महिला प्रकोष्ठ अंजू लता नागेश, दुलेश्वरी नागेश, खेलन कपिल कोषाध्यक्ष जिड़ार, मानसिंह नागेश, गोपीराम नेताम, चैनसिंह नेताम, लोकेश नागेश, टिकम सिंह कपिल,सुंदर कपिल, केशवराम मरकाम, परमेश्वर मरकाम, नाथुराम मरकाम, हरिराम मरकाम, कृष्ण कुमार मरकाम, माखनलाल मरकाम, गणेश राम नागेश, विजय कुमार मरकाम, उदय कुमार मरकाम, मनमोहन मरकाम, चैनसिंह मरकाम, ओमप्रकाश कोमर्रा, श्रीमती बाई कोमर्रा, वरिष्ठ गंगाराम मरकाम, फुलचंद कपिल, मुकेश अपील, मीलन सिंह मरकाम, जगमोतीन नागेश, यमुना बाई नागेश, तारा बाई मरकाम , फुलकुंवर मरकाम, मनोहर मरकाम, पालेश्वर मरकाम, हितेश्वर नागेश, बृजलाल मरकाम सहित हजारों की संख्या में उपस्थित थे।